logo

सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आजका प्रतिरोध मार्च जनक्रांति का है आगाज -------सिद्दीकी। महागठबंधन के राज्यव्यापी

सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आजका प्रतिरोध मार्च जनक्रांति का है आगाज -------सिद्दीकी।

महागठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान पर मोदी-नितीस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीतामढ़ी में वामदलों का विशाल प्रतिरोध मार्च एवं जनसभा आयोजन।

सीतामढ़ी,07 अगस्त 2022

महागठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान पर आसमान छूती महगाई,लगार बढ़ती बेरोजगारी, मुसलिमों को बदनाम करने की साजिश, मोदी-नितीस सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वामदलों ने विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला। जिसका नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव नेयाज अहमद सिद्दीकी, सीपीआई के जयप्रकाश राय तथा सीपीएम के देवेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। मार्च गाँधी मैदान(ललित आश्रम) से शुरु हुआ और महंथ साह चौराहा, जानकी स्थान,कोर्ट बाज़ार इत्त्यादि होते हुए पून: गाँधी मैदान वापस आया। वहाँ पहुंचकर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता महागठबंधन के कन्वेनर राजद अध्यक्ष शफीक खान ने की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव नेयाज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि आज का यह मार्च केवल मार्च नहीं बल्कि यह जनक्रांति का आगाज है। और हम सभों को मोदी-नितीश की जनविरोधी और निरंकुश सरकार के खिलाफ जनांदोलनों के माध्यम से जनक्रांति लाने का उचित समय आगया है। सभा को सीपीआई जिला सचिव जयप्रकाश राय,सीपीएम के देवेन्द्र यादव,नंदकिशोर यादव, पप्पू सिंह,मो०नूरैन,अहमदी खातून,ललितेश्वर चौधरी, वैद्यनाथ हाथी,महेश झा,नरेश पासवान, विश्वनाथ बुंदेला,मदन राय इत्त्यादि के इलावा दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

20
14669 views